x

Home

Astrology Consultancy

Vastu Consultancy

Astrology Books

Free Devotional Music

Free Devotional Videos

Free Devotional Books

Free Devotional Images

Free Educational Videos

Free Educational Books

Ayurvedic Tips

Yoga Tips

Temples

Tourism

Download

Paath & Poojan

Ask to Astrology Expert

Ask to Vastu Expert

Ratna (Gemstones)

Shop

Contact




रूखी त्वचा से निपटने के आयुर्वेदिक नुस्खे

आयुर्वेद में किफायती और केमिकल रहित अनेक उपाय हैं जो त्वचा को मुलायम (Soft), कोमल (Supple) और सुंदर (Beautiful) बनाते हैं। इन्हें जानने से पहले आइये उन कारणों के जानते हैं जो हमारी त्वचा को रुखा बनाते हैं।

त्वचा में रुखेपन के कारण (Causes of Dryness in Skin)

  • उम्र का बढ़ना
  • मौसम में परिवर्तन
  • शरीर में वात (Vata) का बढ़ जाना
  • तनाव (Stress)
  • संतुलित भोजन (Balanced Diet) न ग्रहण करना

त्वचा में रुखेपन के आयुर्वेदिक नुस्खे
(Ayurvedic Tips to curb Dryness in Skin)

1. सब्जियों का सेवन (Intake of Vegetables)
हमें पानी से भरी सब्जियों का सेवन करना चाहिए जो पाचन में आसान होती हैं जैसे गाजर, लौकी, खीरा, मूली आदि। यह सब्जियाँ त्रिदोषक होती हैं और हर प्रकार की त्वचा के लिए लाभदायक होती हैं। हमें प्रतिदिन कम से कम तीन सब्जियों का सेवन करना चाहिए।

2. चिड़िया की तरह सेवन (Eat Like A Bird)
परम्परागत आयुर्वेद में बताया गया है की हमें सीड्स और नट्स (Seeds and Nuts) का सेवन भोजन के साथ करना चहिये। ऐसा करने से हमारी त्वचा में अच्छा बदलाव आता है और वह साफ़ दिखाई देता है। वात के कारण हमारी तवचा खुश्क (Dry Skin) हो जाती है परन्तु सीड्स और नट्स में ओमेगा 3 (Omega 3) और प्राकृतिक फैट्स पाये जाते है जो त्वचा को संतुलन प्रदान करते हैं। इनमे फाइबर (Fiber) भी पाया जाता है जो हमारे हाजमे की कमजोरी को दूर करता है।

3. हर्बल चाय (Herbal Tea only)
वात से खुश्की बढ़ जाती है और नमी की कमी के कारण त्वचा की कोमलता नष्ट हो जाती है। इससे बचने के लिए हम गर्म पदार्थ जैसे हर्बल टी आदि का दिन में कई बार सेवन कर सकते हैं। अदरक और नींबू के मिश्रण से तैयार चाय का सेवन करने से त्वचा हमेशा चमकती रहती है। इससे पाचन भी ठीक रहता है।

4. व्यायाम कीजिये (Do Exercise)
व्यायाम से हम शरीर में वात का बढ़ना रोक सकते हैं। यही नही, व्यायाम करने से हमारे शरीर के टॉक्सिन्स पसीने के रूप में बहार निकल जाते हैं, जो स्वतः अपने आप में त्वचा की चमक बरकरार रखने में महत्वपूर्ण होता है।

5. श्वास प्रक्रिया (Breathing)
मानसिक और भावुक तनाव भी शरीर में वात बढ़ा देता है, जिससे त्वचा का रूखापन बढ़ जाता है। श्वास प्रक्रिया पर ध्यान देने से हम तनाव मुक्त हो सकते हैं और अपने शरीर में वात को बढ़ने से रोक सकते हैं।

6. पपीता फेस पैक से रूखी त्वचा को सुन्दर बनायें
पपीते का सौन्दर्य संबंधी गुण हमारी त्वचा की रौनक को लौटाने में मदद करता है। यह त्वचा की मृत कोशिकाओं को निकालने में मदद करता है और त्वचा की खोई रौनक को लौटाता है। यह विटामिन का मुख्य स्रोत होता है, इसलिए यह त्वचा के लिए भी बहुत लाभदायक होता है।

रूखी त्वचा, नमी के कमी के कारण सूखी लगती है। जिसके कारण चेहरे पर झुर्रियाँ नज़र आने लगती है। त्वचा की खोई सौन्दर्यता को लौटाने के लिए पपीते से बने प्राकृतिक फेस पैक का इस्तेमाल करें। इसमें जो विटामिन ए औेर सी होता है वह हमारी त्वचा को पौष्टिकता प्रदान करता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए पके हुए पपीते के 3-4 टुकड़ें लें। पपीते के टुकड़ों को हाथों से मसल लें फिर उसमें शहद की कुछ बूंदें और एक छोटा चम्मच दूध डालकर अच्छी तरह से मिला लें। फिर इस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगायें। पंद्रह मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें और उसके बाद पानी से धो लें। इससे आपकी त्वचा का रूखापन चला जाएगा और सुंदरता लौट आएगी।

OFFERS


All Rights Reserved © 2020 www.dwarkadheeshvastu.com