x

Home

Astrology Consultancy

Vastu Consultancy

Astrology Books

Free Devotional Music

Free Devotional Videos

Free Devotional Books

Free Devotional Images

Free Educational Videos

Free Educational Books

Ayurvedic Tips

Yoga Tips

Temples

Tourism

Download

Paath & Poojan

Ask to Astrology Expert

Ask to Vastu Expert

Ratna (Gemstones)

Shop

Contact




हार्ट अटैक का आयुर्वेदिक ईलाज
Ayurvedik Treatment of Heart Attack

भगवान न करे कि आपको कभी जिंदगी मे heart attack आए !लेकिन अगर आ गया तो आप जाएँगे डाक्टर के पास !

और आपको मालूम ही है एक angioplasty आपरेशन आपका होता है ! angioplasty आपरेशन मे डाक्टर दिल की नली मे एक spring डालते हैं ! उसको stent कहते हैं ! और ये stent अमेरिका से आता है और इसका cost of production सिर्फ 3 डालर का है ! और यहाँ लाकर लाखो रुपए मे बेचते है आपको !

आप इसका आयुर्वेदिक इलाज करे बहुत बहुत ही सरल है ! पहले आप एक बात जान ली जिये ! angioplasty आपरेशन कभी किसी का सफल नहीं होता !! क्यूंकि डाक्टर जो spring दिल की नली मे डालता है !! वो spring बिलकुल pen के spring की तरह होता है ! और कुछ दिन बाद उस spring की दोनों side आगे और पीछे फिर blockage जमा होनी शुरू हो जाएगी ! और फिर दूसरा attack आता है ! और डाक्टर आपको फिर कहता है ! angioplasty आपरेशन करवाओ ! और इस तरह आपके लाखो रूपये लुट जाते है और आपकी ज़िंदगी इसी मे निकाल जाती है ! ! !

हार्ट अटैक का आयुर्वेदिक इलाज

हमारे देश भारत मे 3000 साल एक बहुत बड़े ऋषि हुये थे उनका नाम था महाऋषि वागवट जी| उन्होने एक पुस्तक लिखी थी जिसका नाम है अष्टांग हृदयम| और इस पुस्तक मे उन्होने ने बीमारियो को ठीक करने के लिए 7000 सूत्र लिखे थे| ये उनमे से ही एक सूत्र है|

वागवट जी लिखते है कि कभी भी हरद्य को घात हो रहा है | मतलब दिल की नलियो मे blockage होना शुरू हो रहा है| तो इसका मतलब है कि रकत (blood) मे acidity(अमलता ) बढ़ी हुई है |

अमलता आप समझते है ! जिसको अँग्रेजी मे कहते है acidity !!

अमलता दो तरह की होती है !
1. पेट कि अमलता|       2. रक्त (blood) की अमलता| आपके पेट मे अमलता जब बढ़ती है ! तो आप कहेंगे पेट मे जलन सी हो रही है| खट्टी खट्टी डकार आ रही है| मुंह से पानी निकाल रहा है ! और अगर ये अमलता (acidity)और बढ़ जाये| तो hyperacidity होगी ! और यही पेट की अमलता बढ़ते-बढ़ते जब रक्त मे आती है तो रक्त अमलता(blood acidity) होती|

और जब blood मे acidity बढ़ती है तो ये अमलीय रकत (blood) दिल की नलियो मे से निकल नहीं पाता| और नलिया मे blockage कर देता है ! तभी heart attack होता है| इसके बिना heart attack नहीं होता| और ये आयुर्वेद का सबसे बढ़ा सच है जिसको कोई डाक्टर आपको बताता नहीं| क्यूंकि इसका इलाज सबसे सरल है|

इलाज क्या है ?

वागबट जी लिखते है कि जब रकत (blood) मे अमलता (acidty) बढ़ गई है| तो आप ऐसी चीजों का उपयोग करो जो छारीय है| आप जानते है दो तरह की चीजे होती है|

अमलीय और छारीय (acid and alkaline )

अब अमल और छार को मिला दो तो होता है = neutral|

तो वागबट जी लिखते है, कि रक्त कि अमलता बढ़ी हुई है तो छारीय(alkaline) चीजे खाओ तो रकत की अमलता (acidity) neutral हो जाएगी |और फिर heart attack की जिंदगी मे कभी संभावना ही नहीं |

अब आप पूछोगे जी ऐसे कौन सी चीजे है जो छारीय है और हम खाये ?

आपके रसोई घर मे सुबह से शाम तक ऐसी बहुत सी चीजे है जो छारीय है ! जिनहे आप खाये तो कभी heart attack न आए !

सबसे ज्यादा आपके घर मे छारीय चीज है वह है लोकी !! english मे इसे कहते है bottle gourd| जिसे आप सब्जी के रूप मे खाते है | इससे ज्यादा कोई छारीय चीज ही नहीं है| तो आप रोज लोकी का रस निकाल-निकाल कर पियो या कच्ची लोकी खायो|

कितना करे? : रोज 200 से 300 मिलीग्राम पियो !!

कब पिये? : सुबह खाली पेट (toilet जाने के बाद ) पी सकते है या नाश्ते के आधे घंटे के बाद पी सकते है|

इस लोकी के रस को आप और ज्यादा छारीय बना सकते है ! इसमे 7 से 10 पत्ते के तुलसी के डाल लो| तुलसी बहुत छारीय है| इसके साथ आप पुदीने से 7 से 10 पत्ते मिला सकते है| पुदीना बहुत छारीय है| इसके साथ आप काला नमक या सेंधा नमक जरूर डाले, ये भी बहुत छारीय है|

लेकिन याद रखे नमक काला या सेंधा ही डाले, वो दूसरा आयोडीन युक्त नमक कभी न डाले| ये आओडीन युक्त नमक अम्लीय है|

तो मित्रो आप इस लोकी के जूस का सेवन जरूर करे| 2 से 3 महीने आपकी सारी heart की blockage ठीक कर देगा| 21 वे दिन ही आपको बहुत ज्यादा असर दिखना शुरू हो जाएगा| कोई आपरेशन की आपको जरूरत नहीं पड़ेगी| घर मे ही हमारे भारत के आयुर्वेद से इसका इलाज हो जाएगा| और आपका अनमोल शरीर और लाखो रुपए आपरेशन के बच जाएँगे|



OFFERS


All Rights Reserved © 2020 www.dwarkadheeshvastu.com