मटर मशरूम सब्जी बनाने कि नई दूसरी विधि! How to make matar mushroom sabji
Share Now:
मटर मशरूम सब्जी बनाने कि नई दूसरी विधि!
मटर मशरूम की सब्जी एक बहुत ही पोस्टिक और प्रोटीन से भरपूर शब्जी है | मशरूम सर्दियों के दिनों में ज्यादा पायी जाती है | अगर मशरूम और मटर का मेल भी बहुत खूब होता है | इसे बनाना बहुत ही आसान होता है | इसे बनाने में हमें ज्यादा से ज्यादा 20-25 मिनट लगता है |वैसे “मटर मशरूम की सब्जी” बनाने कि विधि एक और अपने पुराने पोस्ट में बताई है, ये मटर मशरूम कि सब्जी मैंने दूसरे तरीके से बनायीं है | और मुझे विश्वास है कि आपको ये नई सब्जी रेसिपी बहुत पसंद आएगी |
तो चलिए देखते है मटर मशरूम बनाने की दूसरी विधि:-
मटर मशरूम बनाने की सामग्री:-
मशरूम (Mashrum)-150 ग्राम
मटर के दाने(boiled pea)- 1 कप
प्याज(Choped onion)- 1
टमाटर(Tomato) -2 टमाटर
तेल(Oil)-4 चम्मच
जीरा(Cumin seeds)-1/2 चम्मच
अदरक(chopped Ginger): 1/2 इंच
लहसुन(chopped Garlic)- 6-8
हरी मिर्च(Choped green chili)-3 पीस
धनिया पाउडर(coriander powder)-1 चम्मच
जीरा पाउडर(Comin powder) -1/2 चम्मच
कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर(Kashmiri red chili)-1/2 चम्मच
हल्दी पाउडर(Turmeric) -1/2 चम्मच
गरम मसाला(Homemeade Garam masala)-1/2 छोटा चम्मच
नमक(Salt)- स्वाद अनुसार
कसूरी मेथी(dry Kasuri mithi)-1/2 चम्मच
टोमेटो कैचप(Tomato catchup): 2 चम्मच
धनिया पत्ता(Coriander Leaf): 1/2 कप
मटर मशरूम सब्जी बनाने कि नई दूसरी विधि! How to make matar mushroom sabji Videos
How to make matar mushroom sabji
मटर मशरूम सब्जी बनाने कि नई दूसरी विधि! How to make matar mushroom sabji Photos